By the way, people are going less in restaurants due to fear of corona infection. In such a situation, the hotel owners are also doing different kinds of planning to woo the customers. That is why after Kolkata's immunity message and other dishes, now in a restaurant in Jodhpur, the menu related to Corona is making a lot of buzz. The mask naan and corona curry served here is appealing to everyone. Dishes photos are also becoming quite viral on social media.
वैसे तो कोरोना संक्रमण के डर से लोग रेस्टोरेंट में कम जा रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल मालिक भी तरह—तरह की प्लानिंग कर रहे हैं। तभी तो कोलकाता के इम्युनिटी संदेश एवं अन्य डिशेज के बाद अब जोधपुर के एक रेस्टोरेंट में भी कोरोना से संबंधित मेन्यू खूब धूम मचा रहा है। यहां परोसा जाने वाला मास्क नान और कोरोना करी सबको खूब लुभा रही है। सोशल मीडिया पर डिशेज की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही है।
#Rajasthan #CoronaDishes #CoronaCurry